Sunday, 14 November 2021

मास्टरशेफ तमिल 2021 के ग्रैंड फिनाले का विनर

मास्टरशेफ तमिल 2021 जोकि इस साल पहली सीजन अपने तमिल दर्शकों के लिए लाए थे, वह अब फिनाले एपिसोड में पहुंचा है।

आज रात हमने देखा की मास्टरशेफ तमिल के फिनाले में 4 टॉप कंटेस्टेंट्स थे।

इन 4 लोगो में से देवकी विजयरमण ने बाजी मार ली और मास्टरचेफ तमिल का खिताब अपने नाम कर लिया। 

हम मास्टरशेफ तमिल विनर देवकी विजयारामन को मुबारक बाद देते है और बाकी रनरअप को ऑल द बेस्ट कहते हैं।

इस तरह की और भी दीचस्प खबरें जाने के लिए हमे फॉलो करे।